NDA संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है के नाम के प्रस्ताव का अनुमोदन किया है। नरेंद्र मोदी का तीसरी बार प्रधामंत्री बनना तय हो गया है। अब सवाल ये उठता है कि संसद में लीडर ऑफ अपोजिशन(Leader of Opposition) कौन होगा? हालांकि इस पद के लिए राहुल गांधी के नाम की चर्चा भी हो रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं लीडर ऑफ अपोजिशन कौन होता है और उसको क्या सुविधाएं मिलती हैं। अगर नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें – NDA बैठक से पहले संविधान को माथे से लगाया, 9 जून को पीएम पद की शपथ लेंगे मोदी

कैंद्रीय मंत्री के बराबर मिलती हैं सुविधाएं

नेता प्रतिपक्ष यानी लीडर ऑफ अपोजिशन(Leader of Opposition) विपक्ष में बैठने वाले नेता को कहते हैं। जिस दल के पास सदन की कुल सीटों का 10 फीसदी सीट होता है। उसी दल के एक सांसद को सहमति से विपक्ष का नेता चुना जाता है। नेता प्रतिपक्ष कई महत्वपूर्ण समितियों का सदस्य होता है। उसे केंद्रीय मंत्री के बराबर वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाएं मिलती हैं। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री को मिलने वाले आवास के स्तर का बंगला और ड्राइवर समेत एक कार मिलती है। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष को लगभग 14 स्टॉफ मिलते हैं, जिसका खर्च सरकार वहन करती है। हालांकि अब देखना होगा कि विपक्ष किसे लीडर ऑफ अपोजिशन चुनता है।

Share.
Exit mobile version