बिहार की सियासी गलियों में एक और बदलाव आया है। मंगलवार 2 जुलाई को, NDA ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में काराकाट से हारने के बाद कुशवाहा को अब नई जिम्मेदारी मिलने वाली है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक इंटरव्यू में इस खबर की पुष्टि की है।

इसे भी पढ़ें – बिहार सरकार को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, आरक्षण से जुड़ा ये आदेश किया रद्द

खुद सोशल मीडिया पर शेयर की जानकारी

दरअसल, पाटलिपुत्र से मीसा भारती और नवादा से विवेक ठाकुर के लोकसभा सांसद बनने के बाद राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई हैं जिसपर उपेंद्र कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने खुद एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए राज्यसभा सदस्यता की उम्मीदवारी पर पीएम मोदी और NDA के सहयोगी दलों का धन्यवाद किया। उपेंद्र कुशवाहा को भले ही मास लीडर न माना जाए, लेकिन बिहार में उनकी जातीय पकड़ काफी मजबूत रही है। उन्होंने साल 2000 में पहली बार नीतीश कुमार की पार्टी से विधानसभा चुनाव जीता था।

Share.
Exit mobile version