राजस्थान कृषि और ग्रामीण मंत्री किरोड़ीलाल मीणा (Kirodilal Meena) ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसका अब उन्होंने सार्वजनिक रूप से एलान भी कर दिया है। उन्होंने करीब 10 दिन पहले राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

इसे भी पढ़ें – जयपुर की मेयर सौम्या गुर्जर ने लगातार 1500 मिनट योग करके बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पूर्वी राजस्थान की सभी सीटें जीतने का किया था दावा

बता दें कि चुनाव से पहले किरोड़ीलाल मीणा ने दावा किया था कि पूर्वी राजस्थान में अगर बीजेपी एक भी सीट हार जाती है तो वे अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इसी को लेकर कांग्रेस पीछले कुछ समय से उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। क्योंकि इन सात सीटों में से बीजेपी 4 सीटें हार गई जिनमें दौसा, करौली-धौलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर और भरतपुर सीट शामिल है।

वहीं, किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि मैंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि सीएम भजनलाल ने मुझसे कहा कि आपका इस्तीफा स्वीकार नहीं करेंगे। मेरी किसी से कोई नाराजगी नहीं। ना तो पार्टी से और ना ही सीएम से।

Share.
Exit mobile version