ओडिशा के ढेंकनाल में पांच दोस्तों का ग्रुप Google Maps के भरोसे एक मजेदार सफर पर निकला, पर उन्हें क्या पता था कि उनकी ये ट्रिप एक ‘ट्रैप’ में बदल जाएगी।

5 स्टूडेंट्स फंसे

दरअसल कटक के प्राइवेट ITI कॉलेज के 5 स्टूडेंट्स अजय नाथ, सुजित्य साहू, सूर्य प्रकाश मोहंती, सुभान महापात्रा, हिमांशु दास और अरक्षिता महापात्रा, सोमवार सुबह 11 बजे मशहूर सप्तसज्य मंदिर का दर्शन करने बाइक पर निकले थे। दर्शन करने के बाद, गूगल मैप्स ने उन्हें एक खूबसूरत जगह के बारे में बताया जहां से लौटते हुए वो जंगल में खो गए और देखते ही देखते उनका ये सफर 11 घंटे की मुसीबत बन गया।

इसे भी पढ़ें – सपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मनाया पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन

आखिरकार हर दिशा में मैप्स के भरोसे चलते हुए वे शाम 5:30 बजे तक भुआशुनी खोला पहुंचे, जहां आमतौर पर लोगों का जाना मना है। वहां से किसी तरह पुलिस से संपर्क करने पर, ढेंकनाल पुलिस और वन विभाग ने 2 रेस्क्यू टीमें भेजकर स्टूडेंट्स को जंगल से सुरक्षित बाहर निकाला।

गूगल मैप्स से पहुंचे थे वंहा

ग्रुप ने बताया, “हम गूगल मैप्स की बताई जगह पर पहुंच तो गए, पर वहां एक सबवे के अलावा कुछ भी नहीं था।” तो अगली बार जब आप ऐसी किसी एडवेंचर ट्रिप पर जाएं, तो Google Maps के साथ में एक ‘कागजी’ मैप भी जरूर रखें!

Share.
Exit mobile version