हाल ही में तीसरी बार NSA नियुक्त हुए अजीत डोभाल ने फिर से अपनी टीम में बदलाव किया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के स्पेशल डायरेक्टर और 1990 बैच के IPS टीवी रविचंद्रन को देश का नया डिप्टी NSA नियुक्त किया गया है। उनके साथ 1990 बैच के IFS अधिकारी पवन कपूर को भी डिप्टी NSA बनाया गया है। पवन कपूर, भारतीय विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय में भी सेवा दे चुके हैं।

इसे भी पढ़ें – 24वां SCO शिखर सम्मेलन 4 जुलाई को अस्ताना में, विदेश मंत्री भारतीय प्रतिनिधिमंडल का करेंगे नेतृत्व

राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दों पर काम करेगी टीम

इसके अलावा, राजिंदर खन्ना जो पहले से ही डोभाल की टीम में डिप्टी NSA की पोस्ट पर थे, अब प्रमोट होकर एडिशनल NSA बन गए हैं। खन्ना की विशेषज्ञता आतंकवाद और पाकिस्तान से जुड़े मुद्दों में रही है और वो पहले RAW के प्रमुख भी रह चुके हैं। टीवी रविचंद्रन, जो पहले दक्षिण भारत की कमान संभालते थे, अब राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा की रणनीतियों में मुख्य भूमिका निभाएंगे। NSA डोभाल की नेशनल सेक्योरिटी कोऑर्डिनेशन सेक्रेट्रिएट NSCS की ये नई टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देखरेख में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर काम करेगी।

Share.
Exit mobile version