नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ की घटना में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने पर बुधवार को दुख जताया और सवाल किया कि इस दुखद घटना का जिम्मेदार कौन है? उन्होंने यह भी कहा कि लीपापोती करने की बजाय सरकार का दायित्व होता है कि कार्रवाई करे और ऐसे हादसों को रोकने की योजना तैयार करे, लेकिन (Hathras Satsang Accident) ऐसा नहीं हो रहा है।

इसे भी पढ़ें – बारिश से मरने वालों के परिजनों को एक करोड़ का मुआवजा दे सरकार : देवेन्द्र यादव

Hathras Satsang Accident – हाथरस में मंगलवार को एक सत्संग कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ की इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अनुमति से तीन गुना ज्यादा भीड़, मौके पर प्रशासन नहीं, भीड़ मैनेजमेंट का इंतजाम नहीं, भीषण गर्मी से ​बचने का कोई उपाय नहीं, कोई मेडिकल टीम नहीं, घटना के बाद एंबुलेंस नहीं, मदद के लिए फोर्स नहीं, अस्पताल में डॉक्टर और सुविधाएं नहीं… लापरवाहियों की इतनी लंबी लिस्ट लेकिन किसी की कोई जवाबदेही नहीं।’’

इसे भी पढ़ें – हरदीप सिंह पुरी की पत्नी को 50 लाख देंगे TMC सांसद साकेत गोखले, मानहानि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट का निर्देश

उन्होंने सवाल किया कि हाथरस में जो दुखद घटना घटी, उसका जिम्मेदार कौन है? प्रियंका गांधी ने कहा,कभी पुल गिरने से, कभी ट्रेन एक्सीडेंट से, कभी भगदड़ से सैकड़ों मौतें होती हैं।लीपापोती करने की बजाय सरकार का दायित्व होता है कि कार्र- वाई करे और ऐसे हादसों को रोकने की योजना तैयार करे। मगर जवाबदेही तय होती नहीं है और ऐसे हादसे होते रहते हैं। यह बहुत दुखद स्थिति है।’’

Share.
Exit mobile version