रायपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता और राज्य में मीडिया समन्वयक राधिका खेड़ा के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किए जाने की खबर के बाद सत्ताधारी दल भाजपा ने विपक्षी दल पर निशाना साधते हुए कहा है कि महालक्ष्मी वंदन की बात करने वाली पार्टी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मंगलवार की रात कांग्रेस नेता राधिका खेड़ा (Misbehavior With Radhika Kheda) की पोस्ट और बुधवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो आने के बाद इस मामले का खुलासा हुआ।

इसे भी पढ़ें – पुलिस मुठभेड़ में तीन महिला सहित नौ नक्सली ढेर

राधिका खेड़ा ने मंगलवार रात ‘एक्स’ में एक पोस्ट कर कहा, ”कौशल्या माता के मायके में बेटी सुरक्षित नहीं है। पुरुषवादी मानसिकता से ग्रसित लोग आज भी बेटियों को पैरों तले कुचलना चाह रहे हैं। करूंगी खुलासा …!!” वहीं बुधवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें एक महिला रोते हुए किसी से फोन पर बात कर रही है। बताया जाता है कि यह वीडियो राधिका खेड़ा का है। वीडियो में महिला फोन पर यह कहते नजर आ रही है ”आज मेरे साथ जो हुआ है वह 40 वर्ष में नहीं हुआ। जो मेरी इन्सल्ट हुई है… मेरे ऊपर चिल्लाया गया… उसका वीडियो भी बनाया गया। मुझे गेट आउट होने को बोला गया। जब मैं उससे बात करती हूं… मुझपर चिल्लाता है…। मैं पार्टी से भी इस्तीफा दे रही हूं।”

इसे भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव 2024 : पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़, राजस्थान में करेंगे रैलियां

Misbehavior With Radhika Kheda – खेड़ा के पोस्ट और वीडियो के सोशल मीडिया पर आने के बाद भाजपा के प्रवक्ता केदार गुप्ता ने एक वीडियो संदेश में कहा, ”कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा जी का आंसू बहाता हुआ, दिल को दुखाता हुआ वीडियो सामने आया है। कौशल्या मां की धरती में यदि कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता दुखी हैं तब हमारा भी मन विचलित होता है। आप कांग्रेसियों से बचिये राधिका जी, छत्तीसगढ़ में आपको कुछ नहीं होगा। यह नरेन्द्र मोदी की और विष्णुदेव साय के सुशासन की गारंटी है।”

Share.
Exit mobile version