नारायणपुर/रायपुर : छत्तीसगढ़ में नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में नक्सलियों ने बीती रात छोटेडोंगर पुलिस थाने से चार किलोमीटर दूर चमेली गांव और गौवरदण्ड में दो बीएसएनएल टावर फूंक दिए।साथ ही कई पर्चे फेंके। इनमें पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद्र मांझी को (Naxals Death Threats To Padma Shri Hemchand Manjhi) आमदई खदान का दलाल बताते हुए देश से मार-भगाने की धमकी दी है।

इसे भी पढ़ें – बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ में बारह नक्सली ढेर, दो जवान घायल

पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना छोटेडोंगर के ग्राम गौरदण्ड व ग्राम
चमेली में रात करीब 12:00 बजे नक्सलियों ने मोबाइल टावर में आग लगा दी। क्षेत्र में जिला पुलिस बल और सशस्त्र बल के जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है। आग लगाने के बाद नक्सलियों ने कई पर्चे भी फेंके। इनमें मांझी को आमदई खदान का दलाल बताते हुए देश से मार भगाने की बात लिखी है।

इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रवक्ता राधिका खेड़ा के साथ दुर्व्यवहार, भाजपा हुई हमलावर

Naxals Death Threats To Padma Shri Hemchand Manjhi – उल्लेखनीय है कि नक्सली पद्मश्री हेमचंद्र मांझी के भतीजे कोमल मांझी की हत्या कर चुके हैं ।वैद्यराज हेमचंद्र मांझी पारंपरिक तरीके से जंगली जड़ी बूटियों से इलाज करते हैं।

Share.
Exit mobile version