लोकसभा सत्र का आज सातवां दिन है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा जारी है। आज पीएम मोदी भी धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अग्निवीर योजना को लेकर सरकार को घेरा।

अखिलेश ने कहा अग्निवीर योजना से सीमा सुरक्षा नहीं की जा सकती है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने ईवीएम को लेकर कहा कि यदि यूपी में अगर हम सभी सीटें भी जीत जाएंगे तो भी ईवीएम पर भरोसा नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें – सपा कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ मनाया पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन

ईवीएम से जीतकर ईवीएम हटाएंगे

उन्होंने कहा कि जब आदर्श आचार संहिता लागू हुआ, हमने देखा कि चुनाव आयोग कुछ लोगों पर मेहरबान रहा। वह संस्था निष्पक्ष होगी तो भारत का लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि ईवीएम पर मुझे आज भी भरोसा नहीं है। 80 की 80 सीटें जीत जाऊं तब भी नहीं होगा। हमने चुनाव में भी कहा था कि ईवीएम से जीतकर ईवीएम हटाएंगे।

Share.
Exit mobile version