उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस भगदड़ कांड के पीड़ितों से मिलने पहुंचे और साथ ही यथास्थिती का जायजा भी लिया। बता दें कि इस घटना में करीब 121 लोगों की जान चली गई है। वहीं, इस मामले में आयोजकों को भोले बाबा के प्रमुख सेवक के खिफाफ FIR दर्ज की जा चुकी है। हालांकि, इसमें भोले बाबा का नाम शामिल नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ें – हाथरस भगदड़ कांड : कौन हैं भोले बाबा? जिनके सत्संग में मची भगदड़ से गई 100 से अधिक जानें

मामले की जांच करने के लिए बनाई गई टीम

सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार हाथरस की घटना के पीछे की सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसी घटना पर संवेदना व्यक्त करने के बजाय राजनीति करना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। सरकार इस मामले में पहले से ही संवेदनशील है और सरकार इस मामले की तह तक जाएगी कि यह दुर्घटना है या साजिश, और इस घटना के लिए जिम्मेदार सभी लोगों को उचित सजा देगी। गहन जांच सुनिश्चित करने के लिए एडिशनल डीजी आगरा की अध्यक्षता में एक टीम बनाई गई है, जिसे विस्तृत रिपोर्ट देने का काम सौंपा गया है।

Share.
Exit mobile version