बिहार के मुजफ्फरपुर में एक जैन मुनि से बदसलूकी का मामला सामने आया है. यहां सरैया थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर दोकरा में दिगंबर जैन मुनि उपसर्ग जयि श्रमण श्री विशल्यसागर जी मुनि महाराज के साथ एक शरारती तत्व ने न केवल दुर्व्यवहार किया, बल्कि उनपर हमला करने की भी कोशिश की. साथ ही कपड़े (threat to jain monk) नहीं पहनने पर धमकी भी दी. इस घटना से जैन समुदाय के लोग आक्रोशित हैं.
मंगलवार सुबह जैन मुनि अपने प्रवास के दौरान दोकरा क्षेत्र से आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान अचानक एक बाइक सवार युवक वहां पहुंचा और मुनिराज के साथ बेतुके तरीके से बदसलूकी करने लगा. उसने मुनि पर चिल्लाते हुए धमकी दी— कपड़ा पहनकर चलिए नहीं तो आगे मेरे साथी कपड़ा भी पहनाएंगे और गोली भी मार देंगे.
इसे भी पढ़ें – बिहार में बाहुबली की पत्नी ने संवैधानिक शपथ को बदला, प्रोटेम स्पीकर ने दिलाया दोबारा शपथ
इस व्यवहार से जैन मुनि और उनके साथ चल रहे श्रद्धालु दहशत में आ गए. युवक के इस रवैये के चलते मुनिराज ने आगे बढ़ना उचित नहीं समझा और वे वहीं NH-722 किनारे साधना मुद्रा में मौन होकर बैठ गए. यह देखकर उनके अनुयायी नाराज हो गए और घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई.
threat to jain monk – घटना की जानकारी मिलते ही सरैया थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया के निर्देश पर दारोगा नदिया नाज पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं. हालांकि पुलिस पहुंचने से पहले ही बाइक सवार आरोपी फरार हो चुका था. पुलिस ने सुरक्षा घेरा बनाकर जैन मुनि को सरैया थाना क्षेत्र की सीमा तक सुरक्षित एस्कॉर्ट किया.
