हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब पाकिस्तानी प्रतीकों वाला एक संदिग्ध गुब्बारा एक मकान की छत पर गिरा मिला. यह घटना दौलतपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के चालेट गांव की है. यहां (balloon with Pakistani flag marked) सुबह स्थानीय निवासी पप्पू नंबरदार के परिवार ने अपने घर की छत पर यह बैलून देखा. बैलून को देखकर इलाके में दहशत और आशंका का माहौल बन गया.
इसे भी पढ़ें – हिमाचल: चंबा में बड़ा हादसा! छत पर डांस के दौरान हादसा, 25 लोग मलबे में दबे, बचाव कार्य जारी
लोगों ने बिना देर किए इस मामले की सूचना दौलतपुर पुलिस चौकी को दी. सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी रविपाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. पुलिस ने बैलून को सुरक्षित तरीके से अपने कब्जे में ले लिया और इलाके की घेराबंदी कर जांच की. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने स्पष्ट किया कि बैलून में किसी तरह का कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कैमरा या संदिग्ध सामग्री नहीं लगी हुई थी.
balloon with Pakistani flag marked – बताया जा रहा है कि यह बैलून आकार में हवाई जहाज जैसा था. इस पर पाकिस्तानी झंडे के निशान बने हुए थे और साथ ही पीआईए यानी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) लिखा हुआ था. बैलून पर विदेशी प्रतीकों की मौजूदगी के कारण स्थानीय लोगों में चिंता और डर देखा गया, हालांकि पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
