सरकार ने न्यू लेबर कोड की घोषणा कर दी है. माना जा रहा है कि ये नया कानून 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा. नए लेबर कोड में कई ऐसे प्रावधान किया गया है जिसका फायदा कर्मचारियों को मिलेगा. मसलन अब ग्रेच्युटी पाने के लिए अब 5 साल का इंतजार नहीं करना होगा. नए लेबर कोड में अब ग्रेच्यटी 1 साल की नौकरी पर (new labor code) ही मिल जाएगा. उसी तरह न्यूनतम वेतन, महिला कर्मचारियों की सुरक्षा समेत कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं जिसका फायदा कर्मचारियों को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें – मेक्सिको ने भारत पर लगाया टैरिफ तो चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत! ट्रेड वॉर का खतरा

ये तो हुई फायदों की बात अब आपको जो बताने जा रहे हैं उसे सुनकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे. दरअसल कई देशों में हफ्ते में 4 दिन का वर्क कल्चर ही है. मतलब 4 दिन का काम और हफ्ते में 3 दिन की छुट्ठी. जापान, स्पेन, जर्मनी जैसे देशों में 4 दिन का ही वर्क कल्चर है. तो क्या अब नए लेबर कोड के बाद भारत में भी 4 दिन का वर्क कल्चर लागू हो जाएगा. आइए जानते हैं इसपर लेबर मिनिस्ट्री का क्या कहना है.

इसे भी पढ़ें – बड़ी भविष्यवाणी! अगले साल सोना होगा महंगा या शेयर बाजार छुएगा नया शिखर?

 new labor code – लेबर मिनिस्ट्री के ट्वीट के मुताबिक लेबर कोड 12 घंटे हर रोज काम करने पर 4 दिन का वर्क कल्चर की अनुमति देता है. बाकी के 3 दिन पेड़ हॉलिडे में गिना जाएगा. इसे समझने के लिए आइए नीचे दिए गए ट्वीट को पढ सकते है. जो कि मिनिस्ट्री ऑफ लेबर की ओर से जारी किया गया है.

Share.
Exit mobile version