कुरुक्षेत्र पुलिस ने साइबर ठगी करने के लिए एकाउंट बेचने वाले दो आरोपितों को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेशों पर जेल भेज दिया है। दोनों के खातों में देशभर के पीड़ितों के लगभग 6 करोड़ (2 accused arrested in cyber fraud case) रुपये का लेनदेन सामने आया है।
छत्तीसगढ़ से पकड़े गए आरोपी
साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच करते हुए आरोपित गिरिश पवार और धुव कुमार को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया। पुलिस ने शिकायतकर्ता के आरोपितों के खातों में गए 14 लाख 88 हजार रुपये होल्ड करवा कर वापस करवाए।
एक आरोपी संस्था का डायरेक्टर
साइबर थाना के इंचार्ज PSI महेश कुमार ने बताया कि आरोपी गिरिश पवार के खाते में शिकायतकर्ता के अकाउंट से 16.30 लाख रुपये ट्रांसफर हुए थे। आरोपी गिरिश सूर्या पथ फाउंडेशन का डायरेक्टर है। आरोपी गिरिश व साइबर ठगी गिरोह के अन्य आरोपी मिलकर ठगी की रकम आरोपियों के खातों में मंगवाते थे और इसके बदले कमीशन देते थे। गिरिश पवार व धुव कुमार निवासी दुर्ग (छत्तीसगढ़) अपने अकाउंट में ठगी का पैसा डलवाते थे, इस एवज में उनको एक से डेढ़ प्रतिशत कमीशन मिलता था।
113 शिकायतें दर्ज
PSI महेश कुमार ने बताया कि मई 2025 के दौरान उसके खाते में करीब 6 करोड़ रुपये की साइबर ठगी का लेनदेन हुआ। इस एवज में आरोपी को 6.50 लाख रुपये कमीशन मिला था। आरोपी के HDFC खाते के खिलाफ 75 और दूसरे खातों के खिलाफ 38 शिकायतें प्राप्त हुई हैं। यदि किसी के लिए कोई खाता बेनामी या संदिग्ध रूप से बेनिफिट देता दिखे (2 accused arrested in cyber fraud case) तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। देशभर में आरोपितों के अकाउंट के खिलाफ कुल 113 शिकायतें दर्ज हैं।
