बिहार की राजधानी पटना में मेट्रो प्रोजेक्ट काम तेजी से चल रहा है. एक हिस्से में संचालन शुरू होने के बाद अब इसके विस्तार का काम लगातार जारी है. इसी क्रम में पटना मेट्रो को एक बड़ी सफलता मिली है. पीएमसीएच (good news for Patna metro) स्टेशन तक दूसरी टनल के निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है. इसके साथ ही भूमिगत कॉरिडोर के निर्माण को रफ्तार मिल गई है. बता दें कि यह वहीं सेक्शन है, जहां राधा-कृष्ण मंदिर के कारण टनल बोरिंग मशीन (TBM) का काम रोकना पड़ा था.

इसे भी पढ़ें – बिहार सरकार का बड़ा फैसला: नए साल पर 5% बढ़ा DA, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगी बड़ी वृद्धि

पटना मेट्रो के विस्तार का काम तेजी से किया जा रहा है. इसके तहत तक 1480 मीटर लंबे अंडरग्राउंड सेक्शन में दो टनल बनाई गई हैं. इनमें से एक काम 10 नवंबर को पूरा हो गया था, जबकि दूसरे टनल का काम अब जाकर पूरा हुआ है. दूसरे टनल का काम भी समय से पूरा हो सकता था, लेकिन राधा-कृष्ण मंदिर के कारण लोगों ने मंदिर के नीचे खुदाई करने से रोका था. इस कारण मेट्रो निर्माण एजेंसी को कुछ समय के लिए काम रोकना पड़ा था.

इसे भी पढ़ें – पटना जंक्शन पर दो शव! भाई-बहन ने एक साथ खाया जहर,पारिवारिक कलह या प्रेम प्रसंग? क्या है मौत का कारण?

good news for Patna metro – बाद में टनल निर्माण का मार्ग बदला गया और फिर काम पूरा किया गया. जानकारी के मुताबिक, टनल का पूरा काम हो जाने के बाद अब अंदर लगी मशीनों को निकाला जाएगा. इसके बाद पीएमसीएच से गांधी मैदान तक बनी टनल की सफाई और सुरक्षा जांच की जाएगी. इस काम को पूरा होने में 6 से 7 महीने का समय लग सकता है. मेट्रो निर्माण एजेंसी के अनुसार, पीएमसीएच क्षेत्र टनल के लिए काफी संवेदनशील इलाका है.

Share.
Exit mobile version