दिल्ली के रामलीला मैदान से कांग्रेस की ‘वोट चोरी’ मुद्दे पर महारैली निकाली जाएगी. कांग्रेस की महारैली के पहले कुछ कार्यकर्ताओं ने “मोदी तेरी कब्र खुदेगी” के नारे लगाए गए. इस पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस वोट चोरी पर रैली कर रही है. संसद चल रही है, वहां चर्चा हो चुकी है और अब कांग्रेस रैली (uproar over the slogan) उसी मुद्दे पर कर रही है.

uproar over the slogan – संबित पात्रा ने कहा कि टीशर्ट पहनने वाले राहुल उस दिन खादी पहनकर सदन में आए. पीएम को लेकर अगर नारा ( कब्र वाला) नारा लगा है तो कांग्रेस भूल गई कि जब-जब मोदी , उनकी माता जी को गाली दी गई है तो कांग्रेस को हमेशा जनता ने नकारा, ये उनका अहंकार है.

इसे भी पढ़ें – दिल्ली में ‘जहरीली हवा’ का आतंक! AQI 400 पार, GRAP-3 लागू, जानें अब किन चीजों पर लगा प्रतिबंध?

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने एक कहानी बनाई जो पूरी तरह झूठी थी. जब जवाब दिया गया गृहमंत्री ने बिंदुवार जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि हर बात पर जवाब दिया गया. संबित पात्रा ने कहा वोटचोरी कब-कब हुई वो भी गृहमंत्री ने बताया. नेहरू के प्रधानमंत्री बनने से लेकर रायबरेली का चुनाव और अब सोनिया गांधी की नागरिकता को लेकर भी बताया गया

संबित पात्रा ने कहा कि राहुल जी आपको लगता है बिहार में किसी सीट पर गड़बड़ी हुई है तो जाकर इलेक्शन कमीशन में शिकायत कर सकते हैं. लेकिन एक भी शिकायत नहीं करेंगे सिर्फ बदनाम करने की कोशिश करेंगे. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा मैंने व्यक्तिगत रूप से ये नारा नहीं सुना है लेकिन अगर लगा है तो कांग्रेस अभी समझ नहीं पा रही है. जब भी कांग्रेस ने मोदी जी पर व्यक्तिगत टिप्पणी की है तब तब जनता ने उनको नकारा है. कांग्रेस में सिर्फ एक मणिशंकर अय्यर नहीं है.

Share.
Exit mobile version