केरल के तिरुवनंतपुरम में बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है. अब ऐसे में सवाल उठाए जा रहे हैं क्या केरल की पहली महिला IPS अधिकारी, आर श्रीलेखा राज्य की राजधानी तिरुवंतपुरम में बीजेपी की (who is R Sreelekha) पहली मेयर बन सकती हैं? आर श्रीलेखा कुछ ही दिनों में 65 साल की होने वाली हैं. फिलहाल, सबकी नज़रें श्रीलेखा पर हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन के सस्थमंगलम डिवीज़न से उन्होंने जीत हासिल की है.
हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की है. बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA ने शहर में 45 साल के लगातार लेफ्ट शासन को खत्म कर दिया है. हाल ही में आर श्रीलेखा बीजेपी में शामिल हुई हैं. उन्होंने सस्थमंगलम वार्ड से ये बड़ी जीत हासिल की है. इस हफ्ते की शुरुआत में हुए दो चरण के चुनाव के वोटों की गिनती शनिवार को हुई.
इसे भी पढ़ें – बंगाल में 1.65 करोड़ वोटर्स पर संकट! SIR फॉर्म में मिली गंभीर गड़बड़ी, चुनाव आयोग लेगा बड़ा एक्शन
तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन के 101 वार्डों में से BJP ने 50 पर जीत हासिल की है. वहीं CPI(M) के नेतृत्व वाले LDF ने 29, कांग्रेस के नेतृत्व वाले UDF ने 19 सीटें जीतीं. इसके साथ दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों को मिलीं. श्रीलेखा को मेयर पद के लिए BJP के नेतृत्व वाले NDA का चेहरा बताया जा रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि ये बीजेपी की अहम प्राथमिकता हैं. बीजेपी ने एक ऐसे राज्य में इस बार चुनावी जोर लगाया है, जहां लंबे समय से कांग्रेस और लेफ्ट के गठबंधन का दबदबा रहा है.
who is R Sreelekha – तिरुवनंतपुरम में जन्मी और पली-बड़ी श्रीलेखा जनवरी 1987 में केरल की पहली महिला IPS अधिकारी बनीं. उनका करियर तीन दशक से ज्यादा समय तक रहा. इस दौरान उन्होंने कई ज़िलों में पुलिस यूनिट्स की हेड के तौर पर काम किया. श्रीलेखा ने CBI, केरल क्राइम ब्रांच, विजिलेंस, फायर फोर्स, मोटर व्हीकल्स डिपार्टमेंट और जेल डिपार्टमेंट में भी सेवा दी. 2017 में वो केरल की पहली महिला डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस बनीं.
