पंजाब के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने अधिकारियों प्रदेश के विभिन्न गांवो से सरकारी जमनी पर किए गए कब्जे को हटाने के  दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कब्जों के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। 

सरकारी जमीन पर किए हुए हैं कब्जे 

क्योंकि विभिन्न गांवों में गांवों की फिरनियों, लिंक सडक़ों, छप्पड़ों, श्मशानघाट के रास्तों, गांवों के स्कूलों, डिस्पेंसरी, पशु-डिस्पेंसरी, पंचायत घरों अन्य के निर्माण हेतु खाली जमीनों पर नाजायज कब्जे किए हुए हैं।

इसे भी पढ़ें – Punjab Weather : पंजाब में मानसून ने ली एंट्री, 1 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी

अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश 

भुल्लर ने कहा कि उनके ध्यान में यह भी आया है कि गांवों में विभाग द्वारा बनाई गईं विभिन्न सरकारी इमारतों जैसे पंचायत घर, धर्मशालाओं, पशु डिस्पेंसरियों आदि की सही ढंग से संभाल नहीं की जा रही। इन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए भुल्लर ने अधिकारियों को सरकारी इमारतों से नाजायज कब्जे हटाने के लिए सख्त कदम उठाने, भविष्य में होने वाले अनधिकारिक कब्जों को रोकने के लिए नियमित तौर पर निरीक्षण करने और मौजूदा सरकारी इमारतों के उचित रख-रखाव को यकीनी बनाने के निर्देश दिए हैं।

Share.
Exit mobile version