बालों में गजरा, सफेद साड़ी आखिरकार सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल(Zaheer Iqbal) शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने अपने परिवार और कुछ करीबी दोस्तों की मौजूदगी में रजिस्टर्ड मैरिज की। इस शादी में सोनाक्षी को लेकर लोगों के मन में काफी सवाल रहे हैं कि वो वेडिंग के लिए धर्म बदलेंगी या नहीं और उनकी शादी हिंदू-मुस्लिम किस रीति-रिवाज से होगी? ऐसे में एक्ट्रेस ने रजिस्टर मैरिज करके ना तो धर्म बदला और ना ही किसी रीति-रिवाज से शादी की।

इसे भी पढ़ें – एक बार फिर हॉटस्टार पर आएगी इमरान हाशमी और मौनी रॉय स्टारर ‘शोटाइम’

शादी की तस्वीरें आई सामने

सोनाक्षी सिन्हा(Sonakshi Sinha) और जहीर इकबाल की शादी की फोटो सामने आई है, जिसमें यह शादीशुदा जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है। शादी के दिन सोनाक्षी ने एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी में गजब ढहा रही थी तो वहीं रिसेप्शन के दिन आइवरी रंग की साड़ी में खूबसूरत लगीं। सोनाक्षी सिन्हा और जहीर ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है, ‘आज ही के दिन, सात साल पहले (23.06.2017) हमने एक-दूसरे की आंखों में प्यार का पवित्र रूप देखा और तय कर लिया था कि इसे कायम रखेंगे। आज उस प्यार ने हमें सभी चुनौतियों और जीत में मार्गदर्शन किया है। इस क्षण तक पहुंचाया है। हमारे दोनों परिवारों और दोनों भगवान के आशीर्वाद से, अब हम पति-पत्नी हैं।

Share.
Exit mobile version