Airtel ने अपने सभी प्री-पेड और पोस्ट-पेड प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है। हाल ही में जियो ने भी अपने प्लान्स में बढ़ोतरी की थी। एयरटेल द्वारा की गई ये बढ़ोतरी 3 जुलाई से सभी सर्किलों और पूरे भारत में लागू हो जाएगा। एयरटेल ने 3 प्री-पेड अनलिमिटेड वॉयस प्लान, 9 प्री-पेड डेली डेटा प्लान, 3 प्री-पेड डेटा ऐड-ऑन प्लान और 4 पोस्ट-पेड प्लान सहित सभी प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है।

इसे भी पढ़ें – Elon Musk फिर बने दुनिया के अमीर व्यक्ति, जेफ बेजोस को पछाड़ा

इन प्लान्स में हुआ बदलाव

Airtel का सबसे किफायती प्लान 179 रुपये था जो 28 दिनों की वैधता के लिए अब 199 रुपये में मिलेगा। 1799 रुपये का प्री-पेड प्लान 365 दिनों के लिए अब 1,999 रुपये का हो गया है। वहीं, सबसे किफायती नया 28-दिन का प्री-पेड डेटा प्लान अब 265 रुपये की जगह 299 रुपये में मिलेगा। सबसे कम मासिक पोस्ट-पेड प्लान अब 399 रुपये की जगह 449 रुपये में मिलेगा। एयरटेल पोस्ट-पेड फैमिली प्लान की कीमत अब 999 रुपये से बढ़कर 1199 रुपये हो गई है।

Share.
Exit mobile version