पंजाब में 10 जुलाई को जालंधर उपचुनाव के लिए मतदान होना हैं। वहीं, इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के फैसले से सियासत गरमा गई है। शिरोमणि अकाली दल ने आधिकारिक तौर पर मैदान में उतारे गए उम्मीदवार के बजाय उपचुनाव में बीएसपी प्रत्याशी का समर्थन करने का फैसला किया है। जिसके बाद पार्टी में मतभेद खुल कर सामने आ रहे हैं। वहीं, सीएम मान ने अकाली दल की इस स्थिती पर तंज कसा है।

इसे भी पढ़ें – Punjab Weather : पंजाब में मानसून ने ली एंट्री, 1 जुलाई तक बारिश का अलर्ट जारी

जनता नहीं करेगी इन्हें माफ

सीएम मान ने सुखबीर बादल पर तंज करते हुए कहा कि ने अब उस उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करेंगे, जिन्हें उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह मिला है। उन्होंने कहा कि अकाली दल इन दिनों बेहद मुश्किल में है क्योंकि अकाली नेता सत्ता के लिए आपस में झगड़ रहे हैं। पार्टी के पास न तो कोई विचारधारा है और न ही उसके नेताओं के पास कोई स्टैंड है। मान ने कहा कि जनता इनके कृत्यों के लिए इन्हें माफ नहीं करेगी और उपचुनाव में करारा सबक सिखाएगी। बता दें कि अकाली दल के वरिष्ठ पार्टी नेताओं का एक वर्ग ने बादल परिवार के खिलाफ विद्रोह करता दिखाई दे रहा है।

Share.
Exit mobile version