इन दिनों हरियाणा में राजनीतिक गतिविधियां पूरे चरम पर है। विधानसभा के साथ सूबे में होने वाले राज्यसभा के उपचुनाव को लेकर भी बयानबाजी का सिलसिला लगातार जारी है। इसी पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की ओर से कांग्रेस को समर्थन दिए जाने के बयान पर पूर्व डिप्टी सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने अब जवाब दिया है।

इसे भी पढ़ें – IMA का बड़ा फैसला, प्राइवेट अस्पताल नहीं करेंगे आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज

14 विधायक इकट्ठा कर उतारें उम्मीदवार

हुड्डा ने कहा कि यदि दुष्यंत 14 विधायक इकट्ठे करके कंफर्म कर दें तो वह उम्मीदवार दे देंगे। यदि वह चाहे तो अपना प्रत्याशी भी दे सकते हैं, लेकिन उससे पहले 14 विधायक इकट्ठे होने चाहिए। यदि वह 14 विधायक इकट्ठा करके अपना प्रत्याशी भी उतारे तो हमें कोई एतराज नहीं। हुड्डा ने दावा किया कि यदि बीजेपी के खिलाफ उनकी नीयत सही है तो 14 विधायक इकट्ठा हो जाएंगे।

Share.
Exit mobile version