लोकसभा के पहले सत्र का आज पांचवा दिन है। शुरुआती दो दिन लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई गई। तीसरे दिन स्पीकर का चुनाव हुआ। चौथे दिन राष्ट्रपति ने दोनों सदनों के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था। वहीं, आज पांचवे दिन राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होनी है।

इसे भी पढ़ें – Delhi Airport के टर्मिनल 1 की छत गिरी, 1 की मौत, कई लोग घायल

कार्रवाही हुई स्थगित

वहीं, लोकसभा सत्र के पांचवें दिन नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सदन में नीट पेपर का मुद्दा उठाया। उन्होंने नीट पर चर्चा की मांग की। इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कोई भी विषय उठा सकते हैं। इसके बाद विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद सदन की कार्रवाही को 12 बजे तक स्थगित कर दिया।

Share.
Exit mobile version