राजधानी दिल्ली के साथ ही नोएडा से गाजियाबाद तक पूरे एनसीआर में हुई बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। सुबह से हो रही बारिश की वजह से जलभराव हो रहा है। आज दिल्ली में हुई बारिश ने 88 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसकी वजह से दिल्ली में कई रूटों पर ट्रैफिक की समस्या बढ़ गई है।ट्रैफिक पुलिस ने जाम वाली लोकेशनों से बचने की सलाह दी है।

सुबह से ही दिल्ली में मूसलाधार बारिश हो रही है। दिल्ली के कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया है। मिंटो रोड में तो गाड़ियां डूब गई हैं। सड़कों पर अब पानी भर जाने की वजह से गाड़ियां रेंगती दिख रही हैं। सड़कों पर हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें – Delhi Airport के टर्मिनल 1 की छत गिरी, 1 की मौत, कई लोग घायल

आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी बारिश

दिल्ली-एनसीआर में सुबह से हो रही बारिश से एक फायदा हुआ है। वह यह कि बारिश की वजह से दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है। बारिश का असर नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर एक कई इलाकों में दिख रहा है। दिल्ली में मानसून ने इस बार समय से ही दस्तक दी है।आईएमडी यानी भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में अभी अगले एक-दो दिनों तक बारिश का आलम रहेगा।

Share.
Exit mobile version