लद्दाख में भारतीय जवानों के साथ बड़ा हादसा हो गया। लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी में सेना के जवानों का टैंक अभ्यास चल रहा था। इस दौरान सेना का टैंक टी-72 श्योक नदी को पार करने का अभ्यास कर रहा था, तभी जल स्तर बढ़ने के कारण टैंक नदी में फंस गया। इस हादसे में टैंक में सवार जेसीओ सहित पांच बहादुर जवानों ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी है और सभी शवों को बरामद कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें – Delhi Airport के टर्मिनल 1 की छत गिरी, 1 की मौत, कई लोग घायल

नदी पार करते हुए हादसा

जानकारी के अनुसार टैंक नदी पार कर रहा था, तब पानी का लेवल अचानक बढ़ गया। तो वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ ने हादसे पर दुख जताया और कहा, “लद्दाख में एक नदी के पार टैंक ले जाते समय एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हमारे पांच बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने पर गहरा दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। दुख की इस घड़ी में देश उनके साथ मजबूती से खड़ा है।

Share.
Exit mobile version