NTA ने गड़बड़ी होने की सूचना मिलने के बाद रद्द किए गए UGC-NET एग्जाम की नई तारिखों का एलान कर दिया है। परीक्षा के एक दिन बाद ही इस पेपर को रद्द कर दिया गया था। वहीं, अब दोबार एग्जाम होगा। NTA ने बताया है कि यूजीसी नेट का दोबारा एग्जाम 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – Delhi Airport के टर्मिनल 1 की छत गिरी, 1 की मौत, कई लोग घायल

CSIR UGC-NET की तारीख का भी एलान

इसके साथ ही CSIR UGC-NET एग्जाम 25 जुलाई से 27 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। वहीं, इसके अलावा इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम में एंट्री के लिए होने वाली राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा (NCET) अब 10 जुलाई को होगी।

बता दें कि 18 जू को हुई यूजीसी नेट परीक्षा को 19 जून को रद्द कर दिया गया था। परीक्षा में गड़बड़ी होने की सूचना मिलने के बाद NTA ने ये फैसला लिया था। गड़बड़ी के कुछ इनपुट मिलने पर यह फैसला लिया गया था।

Share.
Exit mobile version