Haryana में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच जहां नेताओं की ओर से एक दल से दूसरे दल में जाने का सिलसिला बरकरार है। वहीं, पुराने दलों से भी नेताओं की ओर से इस्तीफा देने का सिलसिला भी चल रहा है। हरियाणा में साढ़े 4 साल तक सत्ता में भागीदार रहने वाली जननायक जनता पार्टी को भी लगातार एक के बाद एक झटके लग रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – IMA का बड़ा फैसला, प्राइवेट अस्पताल नहीं करेंगे आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज

सुरेंद्र सिंह ढिल्लों ने छोड़ी पार्टी

अब जेजेपी के नेता और पार्टी के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट सुरेंद्र सिंह ढिल्लों ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। बता दें कि ढिल्लो चौधरी देवीलाल परिवार के साथ 25 वर्ष से अधिक समय तक काम कर चुके हं। उन्होंने पार्टी प्रमुख अजय सिंह चौटाला और दुष्यंत चौटाला को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

Share.
Exit mobile version