दिल्ली-NCR में एयर पॉल्यूशन लोगों की हेल्थ पर बुरा असर डाल रहा है. अब कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें पॉल्यूशन ने गंभीर रूप से लोगों को प्रभावित किया है. खराब हवा से होने वाले बेटे की नुकसान को बताते हुए एक पोस्ट में, एक महिला ने कहा कि उसके पांच साल के बेटे को पॉल्यूशन से जुड़ी दिक्कतों की (havoc of pollution) वजह से टॉन्सिल निकालने के लिए सर्जरी करानी पड़ी.

इसे भी पढ़ें – दिल्ली प्रदूषण पर किरण बेदी का हस्तक्षेप! PM मोदी को लिखी चिट्ठी में दिए प्रभावी सुझाव, बोलीं- तत्काल समाधान जरूरी

पोस्ट में महिला ने बताया कि वह दो साल पहले परिवार के साथ नोएडा शिफ्ट हुई थी, जिसके बाद से उनके बेटे को समस्या होने लगी. सेक्टर 143 में रहने वाली साक्षी पाहवा ने कहा कि उनके बेटे को पुरानी एलर्जी, नाक बंद होना, टॉन्सिल में सूजन और सांस लेने में दिक्कत होने लगी और किसी भी इलाज से कोई फायदा नहीं हुआ. हालात ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें सर्जरी करानी पड़ी.

इसे भी पढ़ें – अल-फलाह यूनिवर्सिटी के जवाद अहमद पर ED का शिकंजा! मरे हुए हिंदुओं के नाम पर जमीन हड़पने का बड़ा खुलासा

havoc of pollution – बच्चे के पिता सचिन कंबोज ने न्यूज आउटलेट TOI को बताया, “हम दो साल पहले सिरसा से नोएडा आए थे और उसके तुरंत बाद मेरे बेटे को लगातार खांसी और जुकाम रहने लगा. पहले तो हमें लगा कि यह सिर्फ मौसमी फ्लू है, लेकिन उसकी हालत लगातार बिगड़ती गई. लगातार एलर्जी, धूल और पॉल्यूशन की वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी.” पिता ने बताया कि उन्होंने होम्योपैथी और एलोपैथी दोनों का इलाज किया, लेकिन कुछ भी काम नहीं आया.

Share.
Exit mobile version