उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में सर्दियों की दस्तक अब साफ महसूस होने लगी है. सोमवार को उत्तराखंड से लेकर हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर तक सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे पूरा पर्वतीय (Tourists happy with premature snowfall) क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर में लिपट गया. बर्फबारी के बाद मौसम में अचानक बदलाव आया और तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई.

Tourists happy with premature snowfall – उत्तराखंड में बर्फबारी की शुरुआत केदारनाथ धाम से हुई, जहां सोमवार दोपहर से बर्फ गिरनी शुरू हुई और देर शाम तक जारी रही. लगातार गिरती बर्फ के चलते तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जिससे अक्टूबर में ही दिसंबर जैसी ठंड महसूस होने लगी. केदारनाथ के अलावा बद्रीनाथ, औली, हर्षिल, गंगोत्री और मुनस्यारी जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी हुई है. चारधाम यात्रा के दूसरे चरण में हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं, जो ठंड और बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं.

हिमाचल प्रदेश में कहां हुई बर्फबारी?

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, केलांग और गोंधला इलाकों में भी बर्फबारी लगातार जारी है. वहीं, शिमला, मनाली और कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में भी हल्की बर्फबारी के साथ बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई है. राज्य के कई हिस्सों में पारा सामान्य से नीचे चला गया है. जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग और माउंट अफरवात की ऊंची चोटियों पर सीजन की पहली बर्फ गिरी है.

हिमाचल-उत्तराखंड में रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने तीनों राज्यों के लिए अब दो दिन तेज बारिश और बर्फबारी को येलो जारी किया है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के एक्टिव होने की वजह से यह बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके प्रभाव से आने वाले दिनों में उत्तर भारत के ज्यादातार हिस्सों में ठंड और बढ़ेगी.पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी को सर्दियों की शुरुआत मानी जा रही है.

Share.
Exit mobile version