बिहार के मुजफ्फरपुर में रहने वाले एक मजदूर के घर बिजली विभाग ने 31 लाख रुपये का बिल भेजा है, और वो भी सिर्फ दो महीनों का। सिमरा पंचायत के निवासी शुभलाल सहनी मजदूरी कर अपने परिवार की रोजी रोटी चलाते हैं। उन्होंने बताया कि बिल देख कर उनके परिवार के होश उड़ गए हैं क्योंकि घर में सिर्फ 2 पंखे और 3 बल्ब हैं। 31 लाख के बिल से परेशान, वो लगातार विभाग के चक्कर काट रहे हैं। ऊपर से, बिल न जमा करने पर घर की बिजली तक काट दी गई है।

इसे भी पढ़ें – बिहार सरकार को हाई कोर्ट से बड़ा झटका, आरक्षण से जुड़ा ये आदेश किया रद्द

स्मार्ट मीटर लगाने के बाद आया इतना बिल

शुभलाल सहनी ने बताया कि करीब दो महीने पहले ही विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाया था। लेकिन कुछ ही दिनों बाद बिजली बंद हो गई। 20 जून को 400 रुपये का रिचार्ज करने के बाद भी बिजली नहीं आई, तब पता चला कि 31 लाख का बिल बकाया है। भीषण गर्मी में बिजली कटने से पूरा परिवार परेशान है, कि अचानक 2600 रुपये से 31 लाख रुपये का बिल आखिर कैसे बन गया। इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अभिषेक रंजन ने बताया कि “मामले की जांच हो रही है। मीटर में कभी-कभी गड़बड़ी आ जाती है, जांच के बाद सब ठीक कर दिया जाएगा।”

Share.
Exit mobile version