Haryana: Chief Minister flying squad caught liquor being sent through courier to Gujarat from Rohtak

कूरियर से गुजरात भेजी जा रही शराब पकड़ी
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

हरियाणा के रोहतक में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने मंगलवार देर रात हिसार रोडपर छापा मारकर कूरियर से गुजरात के राजकोट में भेजी जा रही 79 बोतल अंग्रेजी शराब पकड़ी हैं। इस संबंध में सिटी थाने में शराब भेजने वाले अज्ञात युवकों केखिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

इंस्पेक्टर दिनेश ढाका ने बताया कि हिसार रोड पर कूरियर कंपनी का कार्यकाल है, जिसके कर्मचारी ने सूचना दी कि सोमवार को कार सवार युवक चार प्लास्टिक के ड्रम रखकर गए थे, उन्होंने कहा था कि यह माल गुजरात के राजकोट स्थित एक कंपनी में भेजना है। इसके लिए फीस भी जमा करवा गए।

मंगलवार को जब कूरियर कंपनी के कर्मचारी चारों ड्रम गाड़ी में रखने लगे तो अंदर से बोतलों के आपस में टकराने की आवाज आई। तब शक हुआ तो मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को सूचना दी। मंगलवार रात 11 बजे मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम मौके पर पहुंची और चारों ड्रम की जांच की तो उनमें अंग्रेजी शराब की 79 बोतल मिली। जांच में पता चला कि कूरियर भेजने वाले युवकों ने आईडीसी स्थित कंपनी का नाम लिखा है।

दिया गया मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। जबकि जहां माल भेजा जाना था, वहां राजकोट की एक कंपनी का नाम दिया है। इंस्पेक्टर दिनेश ढाका ने बताया कि आरोपी युवकों के खिलाफ सिटी थाने में धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया है।

Share.
Exit mobile version