कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की है. राहुल गांधी ने वाई पूरन कुमार की हत्या पर कहा था, “हरियाणा के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार जी की (Rahul Gandhi met family) आत्महत्या उस गहराते सामाजिक ज़हर का प्रतीक है, जो जाति के नाम पर इंसानियत को कुचल रहा है.”
राहुल गांधी की ओर से परिवार से मिलना पूरे मामले की जांच कर रहे अधिकारियों पर दबाव डाल सकता है. साथ ही इस मुलाकात से वह अपने दलित हितैषी होने के दावे को भी सच साबित कर रहे हैं. कांग्रेस पहले से ही NDA सरकार में पिछड़ी जातियों पर हो रहे हत्याचारों का मुद्दा उठा रही है. राहुल गांधी ने वाई पूरन के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवार के लोगों से बात की है.
इसे भी पढ़ें – BJP ने खरगे परिवार को घेरा : बेटे ने RSS पर बैन मांगा, पिता ने कभी किया था संघ शिविर का दौरा