बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, लगातार 20 साल से हमारी सरकार विकास के कामों में लगी हुई है. याद कीजिए, हम लोगों के पहले जो (Nitish targets the opposition) सरकार थी उसकी क्या स्थिति थी. सूरज ढलते ही लोग घरों में कैद हो जाते थे. समाज में कितना विवाद था. शिक्षा की स्थिति भी बहुत खराब थी. सड़कें बहुत कम थी और बहुत कम घरों में बिजली भी थी.

इसे भी पढ़ें – AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, जब हमें मौका मिला तो हमने सभी लोगों के लिए काम किया. अब किसी प्रकार का डर या भय का वातावरण नहीं है. राज्य में प्रेम भाईचारे और शांति का माहौल है. 10 लाख रोजगार की बात थी, अब उसके लिए इतना काम किया गया है कि जहां तक रोजगार की बात है तो 40 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है. कुल 50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है. हमने तय किया है कि आगामी 5 साल में हम लोग 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे.

इसे भी पढ़ें – विवादित बोल ‘नमक हराम’ पर पलटे गिरिराज सिंह? बोले- ‘जो सरकार का उपकार नहीं मानते, मैंने उन्हें कहा’

Nitish targets the opposition – नीतीश कुमार ने लालू यादव के राज करते हुए आरजेडी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि लालू यादव ने सत्ता में रहते हुए महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया. महिलाओं के लिए अपनी सरकार में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना में देखा जा सकता है. एक करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों के खातों में 10-10 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं.

Share.
Exit mobile version