भगत सिंह का नाम लेकर सुसाइड करने वाले ASI संदीप लाठर हरियाणा के जींद जिले के जुलाना के रहने वाले थे. उन्होंने आईपीएस वाई पूरन पर भ्रष्टाचार सहित कई गंभीर आरोप लगाते हुए मंगलवार को खुद को गोली मार ली. घटना के बाद से ही पूरे जुलाना में मातम छाया हुआ है. उनके परिवार को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि संदीप (mourning in police family) ऐसे कुछ कर सकते हैं. संदीप के परिवार का पुलिस और सेना से पुराना नाता है. उनके पिता भी पुलिस फोर्स थे, जबकि दादा सेना में थे.
mourning in police family – संदीप लाठर साल 2007 में पुलिस में भर्ती हुए थे. करीब एक साल से वह रोहतक पुलिस की साइबर सेल में तैनात थे. मंगलवार को उन्होंने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उनके पास से चार पन्नों का सुसाइड नोट और एक वीडियो मिला है, जिसमें उन्होंने दिवंगत IPS वाई पूरन पर भ्रष्टाचार और यौन शोषण के आरोप लगाए हैं.
संदीप के पिता और दादा ने की देश सेवा
संदीप के पिता दयानंद भी पुलिस में एएसआई पद से रिटायर थे, जिनकी 20 साल पहले छोटी दिवाली के दिन मौत हो गई थी. वहीं, दिवाली से 5 दिन पहले दिन संदीप ने सुसाइड कर लिया. संदीप के दादा भी सेवा से जुड़े थे. वह सेना में थे. दादा से प्रेरणा लेकर ही उन्होंने पुलिस फोर्स ज्वाइन की थी. संदीप पिछले पांच सालों से रोहतक में ही रह रहे थे.
तीन बच्चों के पिता थे ASI संदीप लाठर
संदीप के तीन बच्चे हैं. बड़ी बेटी नीट की तैयारी कर रही है, जबकि दूसरी बेटी नौवीं क्लास में और बेटा चौथी क्लास में थे. इस घटना से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.संदीप बेहद होनहार अधिकारी थे, उन्हें सूब के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सम्मानित भी कर चुके थे.