मणिपुर में सुरक्षाबलों ने उग्रवाद पर करारा प्रहार किया है. 12 से 19 अक्टूबर के बीच कई ऑपरेशन चलाकर हथियारों का जखीरा बरामद किया है. सेना और असम राइफल्स के जवानों ने मणिपुर पुलिस, बीएसएफ और अन्य केंद्रीय बलों के साथ मिलकर फुबाला ममांग, टॉप माखा लेईकाई, मोइरांग, चंदेल, बिष्णुपुर, इंफाल पश्चिम (big success of army) और इंफाल पूर्व जिलों में इन ऑरेशन को अंजाम दिया, जो कि खुफिया इनपुट पर चलाए गए. इन ऑपरेशन में उग्रवादियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. साथ ही 12 से अधिक हथियार और भारी मात्रा में युद्धक सामग्री जब्त की गई है.

भारतीय सेना ने 12 अक्टूबर को पीएलए (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) के कैडरों को अरेस्ट किया. मोइरांग के कोकिलबोन लेईकाई क्षेत्र से हथियारों का जखीरा बरामद किया. इसमें एक एके-47 राइफल, एक एमपी9, एक डबल बैरल बंदूक, एक .32 पिस्टल, 2 कारतूस और 2 बुलेटप्रूफ प्लेट शामिल थीं.

इसे भी पढ़ें – PM मोदी का ‘राष्ट्र संदेश’: दीपावली पर पत्र लिखकर राम मंदिर, नक्सलवाद और GST पर बोले, ऑपरेशन सिंदूर का भी किया ज़िक्र

इसके अगले दिन फुबाला ममांग पाट (बिष्णुपुर) में सेना और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया. इसमें एक इंसास एलएमजी (मैगजीन सहित), एक सिंगल बैरल राइफल, एक चीनी ग्रेनेड, एक ट्यूब लॉन्चिंग सिलेंडर, एक बाओफेंग हैंडहेल्ड रेडियो, तीन बीपी हेलमेट, चार बीपी प्लेट, एक रबर ट्यूब और अन्य युद्धक सामग्री बरामद की गई.

big success of army – इसी दिन बिष्णुपुर पुलिस कमांडो और मोइरांग पुलिस स्टेशन के सहयोग से केइफा रोड क्षेत्र के पास एक ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें सुरक्षाबलों ने .303 स्नाइपर राइफल, .32 पिस्टल, एक एसबीबीएल, एक सिंगल बैरल बंदूक, एक स्टेन गन, दो बुलेटप्रूफ जैकेट, पांच बीपी प्लेट, एक दूरबीन और अन्य सैन्य सामग्री जब्त की.

Share.
Exit mobile version