हरियाणा के आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में चंडीगढ़ पुलिस ने एक SIT टीम का गठन किया है. अब ये टीम आईपीएस अधिकारी वाई पूरन कुमार केस की जांच करेगी. आईजीपी (Chandigarh Police formed SIT) चंडीगढ़ पुष्पेंद्र कुमार की अध्यक्षता में इस टीम का गठन किया गया है. वहीं आईपीएस कंवरदीप कौर, आईपीएस केएम प्रियंका, डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क, एसडीओपी गुरजीत कौर और इंस्पेक्टर जयवीर सिंह राणा इस टीम में हैं.
इसे भी पढ़ें – केजरीवाल का हमला : ‘दलितों की बेइज्जती हो रही, CJI पर जूता फेंका जा रहा’, देश की स्थिति पर जताई चिंता
Chandigarh Police formed SIT – वहीं हरियाणा के IAS अधिकारी डी. सुरेश आज IPS वाई पूरन कुमार के घर पहुंचे. इस दौरान डी. सुरेश ने कहा कि संविधान ने हमें अधिकार दिए गए हैं, लेकिन वो अधिकार हमे नहीं दिए जा रहे. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है, लेकिन अभी तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई. वाई पूरन कुमार पर दबाव बनाने वाले डीजीपी और रोहतक के एसपी को क्यों तुरंत गिरफ्तार नहीं किया जा रहा?
इसे भी पढ़ें – हरियाणा कैडर के IPS वाई पूरन कुमार ने किया सुसाइड, पुलिस महकमे में मचा बवाल