आखिर इस देश हो क्या गया है, इसकी राजधानी को क्या हुआ है, आखिर लोग अपनी ज़िन्दगी से इतनी जल्दी कैसे हार जाते है, क्या सिर्फ़ ज़िन्दगी उतनी ही है जितना वह सोचते है| आज हमारे पास दिल्ली के उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन से बेहद चौका देने वाला मामला सामने आया है जहाँ बुधवार को एक 50 साल के बुजुर्ग ने खुद खुसी करने की कोशिश की जी हाँ दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर उत्तम नगर ईस्ट स्टेशन पर चलती ट्रेन के सामने कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या का प्रयास करने के बाद घायल हो गया| वह व्यक्ति अवसाद का इलाज कर रहा था|

इसे भी पढ़ें: बीजेपी नेता की गोली मार हत्या, पूरे परिवार के साथ 5 को मौत के घाट उतारा

इससे दिल्ली को नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी से जोड़ने वाली मेट्रो थोड़ी देर ठप रही जिससे यात्रियों को काफी परेशानी भी हुई| यह घटना विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस की पूर्व संध्या पर हुई थी जिसे इस वर्ष आत्महत्या को रोकने के लिए एक साथ काम करना, थीम के साथ मनाया जाएगा| पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शख्स की पहचान विकासपुरी निवासी संजीव ओबेरॉय (55) के रूप में हुई है|

पुलिस ने कहा कि पुलिस को एक कॉल मिली थी कि एक व्यक्ति उत्तम नगर ईस्ट मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर मेट्रो ट्रेन चलने के बाद सामने कूद गया था| अधिकारी ने कहा कि वह फिलहाल कोई बयान देने के लिए अनफिट है और उसे उसके परिवार द्वारा बीएलके अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है|

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ें

अधिकारी ने कहा कि उनके परिवार ने सूचित किया है कि उनका अवसाद का इलाज चल रहा था| मामले की आगे की जांच जारी है| डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की ओर जा रही थी| DMRC ने भी घटना के बाद यात्रियों को सतर्क करने के लिए ट्वीट किया उत्तम नगर पूर्व में ट्रैक पर एक यात्री के कारण द्वारका सेक्टर 21 और राजीव चौक के बीच सेवाओं में देरी| अन्य सभी लाइनों पर सामान्य सेवा|

Image source: Google

Share.
Exit mobile version