T20 World Cup में सुपर-8 के मुकाबले खेले जा रहे हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका(South Africa) ने वेस्टइंडीज में को हराकर सेमीफाइनल(Semifinal) में जगह बना ली है। साउथ अफ्रीका ने डीएलस(DLS) नियम के तहत 3 विकेट से जीत हासिल की। यह मुकाबला बेहद ही रोमांचक और सांसे रोक देने वाला रहा।

इसे भी पढ़ें – क्या सानिया मिर्जा सच में कर रही हैं मोहम्मद शमी से शादी? सामने आया सच

सेमीफाइनल में पहुंचा साउथ अफ्रीका

वहीं, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और टीम 20 ओवर्स में आठ विकेट पर 135 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम की शुरूआत भी बेहद खराब रही। अफ्रीका की पारी में जब दो ओवर हुए थे, तभी बारिश आ गई। उस समय अफ्रीकी टीम का स्कोर दो विकेट पर 15 रन था। बारिश के बाद डीएलएस नियम के तहत अफ्रीका को जीत के लिए 17 ओवरों में 123 रन का लक्ष्य मिला। जिसे उसने पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है। इस ग्रुप से इंग्लैंड पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुका है।

Share.
Exit mobile version