हरियाणा के गुरुग्राम अफ्रीकी मूल के युवक ने सोसाइटी के अंदर कपड़े उताकर हुड़दंग मचाया. मामला खेड़कीदौला थाना क्षेत्र का है. यहां पिरामिड हाइट्स सोसाइटी में 18 मार्ट को अफ्रीकी युवक (African youth took off all the clothes) ने शराब के नशे में कपड़े उतारकर हंगामा किया. सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने मारपीट कर सोसाइटी में तोड़फोड़ की. इसके बाद नग्न हालत में ही महिलाओं के सामने जाकर अभद्रता करने लगा.

गुस्साए सोसाइटी के लोगों ने पकड़कर उसकी धुनाई कर डाली. लोगों के सामने ही लेट कर उसने पेशाब तक कर दिया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में युवक की पहचान कैमरून देश के रहने वाले थॉमस एलेक्स के रूप में हुई है.

African youth took off all the clothes – वह नवंबर 2024 में अपने एक साथी के साथ एक साल के मेडिकल वीजा पर भारत आया था. एलेक्स सोसाइटी में किराए के फ्लैट में रहता है. पुलिस ने कैमरून एम्बेसी को शिकायत भेज दी है. उधर, सोसाइटी के लोगों ने बताया कि रात को सोसाइटी में किराए पर रहने वाले 2 विदेशी नशे की हालत में आए थे. उन्होंने अपने सारे कपड़े उतार रखे थे और नग्न अवस्था में ही सोसाइटी में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें रोक लिया. उन्होंने वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्डों की पिटाई की और उनके मोबाइल भी तोड़ दिए.

महिलाओं से भी की अभद्रता

इसके बाद वे सोसाइटी में प्रवेश कर गए और कॉमन एरिया में अश्लील हरकतें करने लगे. सोसाइटी की महिलाओं से अभद्रता की. जब वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोका तो आरोपी उनसे भी अभद्रता करने लगे. हालांकि उनमें से एक व्यक्ति अपने कमरे में चला गया.

गालियां और धमकी तक दे दी

सोसाइटी के लोगों ने बताा- एलेक्स को जब हम ऐसा करने से रोक रहे थे तो वो हमें अश्लील गालियां देता रहा और सभी को जान से मारने की धमकी देता रहा. उसने धक्का-मुक्की करते हुए एक सुरक्षा कर्मचारी का मोबाइल भी तोड़ दिया.

Share.
Exit mobile version