मध्य प्रदेश के इंदौर के पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब करीब 28 किन्नरों ने सामूहिक रूप से फिनायल पी लिया. अचानक तबीयत बिगड़ने पर सभी को (mass suicide attempt in Indore) तत्काल एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला एक किन्नर के साथ हुए कथित रेप और वसूली प्रकरण से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

mass suicide attempt in Indore – पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले दो कथित पत्रकारों पर आरोप लगा था कि उन्होंने एक किन्नर के साथ दुष्कर्म करने के साथ ही उससे जबरन पैसे की मांग की थी. इस घटना के बाद से किन्नर समाज में गहरा आक्रोश था. बुधवार को इसी विवाद के चलते पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र में मौजूद किन्नर बस्ती के करीब 28 किन्नरों ने फिनाइल पी लिया.

अस्पताल में हुआ जोरदार हंगामा

जैसे ही इस घटना की खबर अन्य किन्नरों को लगी, उन्होंने पढ़रीनाथ थाना के बाहर पहुंचकर जोरदार हंगामा किया. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते उनके समुदाय के लोगों ने यह कदम उठाया. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किन्नरों को समझाने का प्रयास किया. इतना ही नहीं, जब घायल किन्नरों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वहां भी बड़ी संख्या में उनके साथी पहुंच गए.

28 किन्नरों ने एक साथ पिया फिनाइल

वहां भी उन्होंने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा किया. पुलिस को मौके पर मोर्चा संभालना पड़ा और स्थिति को नियंत्रण में किया गया. इस पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि पढ़रीनाथ थाना क्षेत्र में 28 किन्नरों के फिनाइल पीने का मामला सामने आया है. सभी का इलाज एमवाय अस्पताल में चल रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

 

Share.
Exit mobile version