धनतेरस, दिवाली और उसके बाद छठ पूजा पर शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. राजधानी लखनऊ सहित यूपी के (Diwali Chhath holidays canceled) अलग-अलग जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने सभी अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं कि इस दौरान किसी को अवकाश नहीं मिलेगा.
इसे भी पढ़ें – SP की ‘Insta Queen’ को झटका : महंत राजू दास से मुलाकात पड़ी भारी, मुस्कान मिश्रा राष्ट्रीय सचिव पद से हटाई गईं
उन्होंने आगामी 28 अक्टूबर 2025 तक के लिए यह पाबंदी लगाई है. पुलिस मुख्यालय से बुधवार को जारी हुई प्रेस नोट में यूपी के डीजीपी राजीव कृष्ण ने निर्देश दिए हैं कि दीपावली पर्व और उसके बाद होने वाले छठ पूजा पर्व पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यह फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि धनतेरस, दीपावली और छठ पूजा पर्व एक अहम त्योहार है. इस मौके पर बाजारों से लेकर अन्य प्रमुख स्थानों पर काफी भीड़-भाड़ होती है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस की तैनाती हर जगह की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – दिवाली-छठ पर घर जाना हुआ आसान! दिल्ली समेत कई बड़े शहरों से बिहार बॉर्डर तक चलेंगी सरकारी स्पेशल बसें
Diwali Chhath holidays canceled – छठ पूजा के मौके पर राजधानी लखनऊ सहित यूपी के सभी जिलों के घाटों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जमा होती है. इस दौरान कोई किसी तरह का कोई खुराफात न कर सके इसके लिए डीजीपी राजीव कृष्ण ने जिलों के सभी पुलिस कमिश्नर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि अफसर अपने-अपने जिलों में सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट रहेंगे. यही नहीं यह भी कहा कि अधिकारी क्षेत्रीय लोगों के साथ बैठक कर शांति कायम रखने के लिए उनसे संवाद करें. साथ ही यह भी कहा कि क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाकर लगातार जायजा लें.