
                        घटनास्थल पर जांच करती पुलिस।
                                    –  
                    
टोहाना में चंडीगढ़ रोड स्थित प्रभाकर कॉलोनी में शनिवार रात जमीन विवाद में फायरिंग का मामला सामने आया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे शहर थाना प्रभारी शादीराम की टीम ने मौके से गोली के खोल बरामद किए हैं। इसके बाद देर रात्रि पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 34 व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में गांव बिढ़ाईखेड़ा निवासी प्रह्लाद सिंह ने बताया कि वह एलआईसी में बतौर विकास अधिकारी काम करता है और उक्त कॉलोनी में उसने 2019 में महेंद्र व पवन नामक दो व्यक्तियों से दुकान ली थी। जिसमें वह अपना कार्य करता है। प्रहलाद ने बताया कि यह जमीन वक्फ बोर्ड के नाम है और 2011 से ययाति शर्मा के नाम पर लीज पर थी।
2019 में दुकान लेते समय उन्होंने लीज अपने नाम ट्रांसफर करवा ली थी। प्रहलाद ने आरोप लगाया कि अब ययाति शर्मा उन्हें धमकी दे रहा है और दुकान की जमीन का कब्जा उससे लेना चाहता है। प्रह्लाद सिंह ने बताया कि शाम के समय जब वह अपनी दुकान पर दो-तीन लोगों के साथ बैठा था तो इसी दौरान ययाति शर्मा, काला व 25-30 अन्य लोगों के साथ आया और आते ही काला व ययाति ने पिस्तौल से उस पर फायरिंग कर दी। उन्होंने सूचना डायल 112 को दी तो आरोपी मौके से भाग निकले। पुलिस को मौके से गोलियों के खोल मिले हैं।
प्रभाकर कालोनी में फायरिंग मामले में दो लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। शीघ्र आरोपियों काबू किया जाएगा। शादीराम, थाना प्रभारी टोहाना।