पति, पत्नी और वो के कई किस्से आपने सुने होंगे. लेकिन कभी-कभी अवैध रिश्तों को निभाना भारी भी पड़ जाता है. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सामने आया है. यहां एक पति (sleep one night with sister in law) अपनी चचेरी साली के साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था. लेकिन पत्नी को इस बात की भनक लग गई. उसने जब इसका विरोध किया तो पति ने उसे जान से ही मार डाला.

sleep one night with sister in law – मामला मोहनलालगंज इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, दड़ाईन मजरा मोहद्दीनपुर में संजय अपनी पत्नी सविता के साथ रहता था. सोमवार शाम को पूरनपुर गांव के पास किसान पथ के किनारे सविता का शव मिलने से सनसनी मच गई. पुलिस ने जांच की तो पता चला हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि सविता के पति ने ही की है. सविता के पिता राम नरेश ने मामले में पति संजय, देवर अजय और सास-ससुर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पुलिस ने जब आरोपी संजय से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया. संजय ने बताया- साहब, मैं चचेरी साली के साथ एक रात सोना चाहता था. उसके साथ अवैध संबंध बनाना चाहता था. लेकिन सविता को इस बारे में पता चल गया. वो इसे लेकर मुझसे लड़ने-झगड़ने लगी. रोज घर में कलेश हो रहा था. इसलिए मैंने सोचा कि क्यों न सविता को ही रास्ते से हटा दूं. फिर मैं साली के साथ संबंध बना पाऊंगा. योजना के तहत सोमवार को दवाई दिलाने के बहाने मैंने सविता को घर से बाहर बुलाया. बहाने से फिर उसे गोसाईंगंज के एक तांत्रिक के यहां ले गया. वापस लौटते समय पूरनपुर गांव के पास पत्थर से सविता के सिर पर वार कर दिया. वह घायल होकर जमीन पर गई, तो उसकी साड़ी से उसका गला घोंट दिया.

 

 

Share.
Exit mobile version