उत्तर प्रदेश में इनकम टैक्स और ईडी की टीम ने मीट कारोबारियों के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. टीम की तरफ से ये छापेमारी आज तड़के सुबह की गई है. संभल में इंडियन फ्रोजन फूड्स के मालिक हाजी रिजवान, इरफान के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक (IT and ED raid) सुबह से ही इलाके में हलचल बढ़ गई थी और किसी को अंदर-बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. इसके अलावा हापुड़ में भी छापेमारी की जा रही है.
संभल में तड़के सुबह 32 गाड़ियों से पहुंची टीम के हड़कंप मच गया. पुलिस पीएसी चारों तरफ से घर की घेराबंदी किए हुए है. इस पूरी छापेमारी में 100 से ज्यादा अधिकारी शामिल हैं. टीम एक साथ कई ठिकानों पर छानबीन कर रही है. सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम ने हाजी रिजवान, इरफ़ान के घर और फैक्ट्री दोनों स्थानों पर जांच शुरू कर दी है.