जालंधर : किडनी अस्पताल के डॉ. राहूल सूद पर गोली चलाने के मामले में गिरफ्तार हुआ मास्टर माइंड बबलू वारदात के एक हफ्ते पहले से ही डॉ. सूद की रेकी कर रहा था। रेकी के दौरान ही (case of shooting at doctor) उन्होंने अर्बन स्टेट में शापिंग स्टोर के बाहर लोकेशन चुनी क्योंकि उस एरिया से भागने में कोई दिक्कत नहीं थी।
रांची से गिरफ्तार करके जालंधर लाई पुलिस ने आरोपी बबलू को चार दिन के रिमांड पर ले रखा है। आरोपी ने पूछताछ में कबूला कि उसने अपने साथियों को बता रखा था कि डॉ. सूद के कारण उसकी बहन के इलाज में लापरवाही हुई जिसके कारण उसकी तबीतय और बिगड़ गई थी। इसी रंजिश के चलते उसने राहुल सूद से बदला लेना था।
इसे भी पढ़ें – पुलिस छावनी में तब्दील हुआ सुल्तानपुर लोधी, फोर्स तैनात, जवानों ने संभाला मोर्चा
बबलू ने कबूला कि सबसे पहले वह बिहार से देसी कट्टा खरीद कर लाया और फिर हफ्ते भर रेकी की। वहीं बताया जा रहा है कि बबलू ने एक गोली चलने के बाद दूसरी गोली भी चलानी चाही लेकिन फायर नहीं हुआ और गोली फंसने के कारण डॉ. राहुल सूद की जान बच गई। हालांकि यह बात पुलिस द्वारा दर्ज की एफ.आई.आर. में भी लिखी गई है।
case of shooting at doctor – बता दें कि 19 सितंबर की शाम किडनी अस्पताल के डॉक्टर राहुल सूद जब अस्पताल से छुट्टी करके घर लौट रहे थे तो रास्ते में वह अर्बन स्टेट में स्थित एक सुपर स्टोर मार्किट में सामान लेने चले गए थे। जैसे ही सामान खरीद कर वह अपनी गाड़ी के पास आए तो दरवाजा खोलते ही तीन युवकों ने राहुल सूद को घेर लिया और गाड़ी में डालने लगे। डॉ, सूद ने जब विरोध किया तो एक आरोपी ने उनकी टांग पर गोली मार दी जिसके बाद वह मौके से फरार हो गए।