पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में कथित गैंगरेप मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित के दोस्त को मंगलवार शाम गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस का दावा है कि पीड़िता के साथ गैंगरेप नहीं हुआ, जबकि परिवार शुरू से ही गैंगरेप का आरोप लगा रहा है. आपको बता दें कि इस घटना के सामने आने के बाद देशभर में जमकर विरोध हुआ था. अब इस मामले में पुलिस के दावा ने एक नई बहस छेड़ दी है.

दुर्गापुर में मेडिकल स्टूडेंट के साथ शुक्रवार की रात गैंगरेप किया गया. पीड़ित छात्रा ओडिशा के बालेश्वर की रहने वाली है. यहां MBBS सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी. शुक्रवार रात 8 बजे छात्रा अपने एक सहपाठी के साथ डिनर करने के लिए बाहर गई थी. इस दौरान लौटते वक्त उसे 3 लोगों ने रोक लिया. पहले उन्होंने छात्रा का मोबाइल छिना और फिर उसे कैंपस परिसर के सामने मौजूद जंगल में ले गए, जहां उन्होंने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.

दोस्त छोड़कर भागा

इस दौरान छात्रा के साथ गया उसका दोस्त भाग गया था. इसके बाद जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर लौटी छात्रा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. इस घटना के बाद देशभर की राजनीति में भूचाल आ गया. पश्चिम बंगाल सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में छात्रों को न्याय दिलाने के लिए धरना-प्रदर्शन शुरू हो गए. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पहले रविवार को एस.के.रियाजुद्दीन, अपू बरुई और फिरदौस एस.के. गिरफ्तार किया है, जबकि सोमवार को पुलिस ने एस.के. नसीरुद्दीन को दबोच लिया.

आरोपी दोस्त अरेस्ट

रियाजुद्दीन उसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में गार्ड था, जहां पीड़िता पढ़ती है. पांच साल पहले उसे नौकरी से निकाल दिया गया था. पुलिस ने अब इस मामले पीड़िता के दोस्त वासिफ अली को गिरफ्तार किया है, जो कि घटना वाले दिन उसके साथ डिनर के लिए निकाला था. पुलिस को उसके पहले ही शक था. पुलिस चार दिनों से उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी, हर बार वह अलग-अलग जवाब दे रहा था. इसलिए मंगलवार को क्राइम सीन रिक्रिएशन के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

पुलिस ने किया बड़ा दावा

इस मामले में पुलिस के अधिकारी ने अब तक सामने आए तथ्यों के आधार गैंगरेप की बात को खारिज कर दिया है. उन्होंने दोस्त की भूमिका पर संदेह जताया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता को मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है. पीड़िता के के पिता ने छात्रा के दोस्त पर बाहर जाने के बाद उसने ही छेड़छाड़ की थी. परिवार ने अपनी बेटी के साथ गैंगरेप होने की बात कहीं थी.अब तक इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Share.
Exit mobile version