उत्तर प्रदेश की राजनीति में समाजवादी पार्टी से जुड़ी एक चौंकाने वाली घटना ने हलचल मचा दी है. पार्टी की महिला इकाई ‘समाजवादी महिला सभा’ की राष्ट्रीय सचिव मुस्कान मिश्रा को अचानक उनके (Shock to SP’s ‘Insta Queen’) पद से हटा दिया गया है. महज तीन महीने पहले जुलाई में उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन अयोध्या में हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास से उनकी मुलाकात ने पार्टी को नाराज कर दिया.

लखनऊ की मुस्कान मिश्रा एक 22 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में जानी जाती हैं, उनके इंस्टाग्राम अकाउंट (@muskan_ .mishra_) पर करीब 6.68 लाख फॉलोअर्स हैं, जहां वे सपा की नीतियों का प्रचार करने वाली रील्स और वीडियो पोस्ट करती नजर आती हैं.

इसे भी पढ़ें – दिवाली-छठ पर घर जाना हुआ आसान! दिल्ली समेत कई बड़े शहरों से बिहार बॉर्डर तक चलेंगी सरकारी स्पेशल बसें

प्रोफाइल में खुद को ‘राष्ट्रीय सचिव’ बताने वाली मुस्कान को पार्टी ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर युवा वोटरों को जोड़ने की जिम्मेदारी दी थी. लेकिन रविवार को अयोध्या यात्रा के दौरान महंत राजू दास से मिलने और उनका आशीर्वाद लेने का वीडियो वायरल होते ही विवाद खड़ा हो गया.

मुलाकात का वीडियो प्रतापगढ़ के व्यवसायी सूरज पांडेय ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें मुस्कान महंत के चरण स्पर्श करती और आशीर्वाद लेती दिख रही हैं. सूरज लखनऊ में (Shock to SP’s ‘Insta Queen’) सूरज ट्रांसपोर्ट कंपनी चलाते हैं. वीडियो वायरल होते ही सपा कार्यकर्ताओं में रोष फैल गया.

Share.
Exit mobile version