रोहतक : इंडियन वीमेन क्रिकेट टीम की युवा ओपनर और रोहतक की शेफाली वर्मा ने क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति के सैट पर अपना परचम लहराया। बता दें कि शेफाली ने के.बी.सी. के सैट पर पहुंचकर (kaun banega crorepati) मैगा स्टार अमिताभ बच्चन से मुलाकात की, जो उनके लिए बेहद भावुक और सपनों जैसा अनुभव रहा।
kaun banega crorepati – शेफाली ने इस मुलाकात के बाट अपने दिल की बात सांझा की। उन्होंने बताया कि के.बी.सी. उनके परिवार के लिए सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक रोज की आदत और सीखने का जरिया रहा है। बचपन से पापा और मेरी पूरी फैमिली के.बी.सी. देखती थी। सिर्फ इसलिए नहीं कि हम अमिताभ के फैन हैं बल्कि अपनी जनरल नॉलेज अच्छी करने के लिए और सभी शानदार प्रतिभागियों से सीखने के लिए। आज भी यकीन नहीं हो रहा कि मैं खुद उस स्टेज पर खड़ी हूं और अपने मम्मी-पापा का सपना जी रही हूं। यह अहसास बिल्कुल अविश्वसनीय है, दिल से आभारी हूं।
