हरियाणा में चर्चा में आए VIP नंबर HR 88B8888 को कैथल के सनसिटी निवासी संदीप ने वीरवार को अपनी पत्नी सुषमा के नाम खरीदा। इसके लिए संदीप ने कुल 37 लाख 51 हजार रुपये खर्च किए। उनका (vip number was sold) कहना है कि उनके लिए 8 नंबर लकी नंबर है और इसी के चलते उन्होंने यह नंबर प्राप्त किया।

इसे भी पढ़ें – कुरुक्षेत्र में 5000 करोड़ के धान घोटाला मामले में DFSC पर गिरी गाज, पद से हटाया

संदीप ने कहा कि वे किसान परिवार से संबंध रखते हैं और प्रॉपर्टी डीलर व होलसेल मोबाइल व्यवसाय भी करते हैं। उनके पास लगभग एक दर्जन कारें हैं, जिनमें से अधिकांश पर वीआईपी नंबर हैं और उनमें 8 की संख्या अधिक है। इसी वजह से उन्होंने इस वीआईपी नंबर को खरीदने का निर्णय लिया। संदीप ने बताया कि कुछ दिन (vip number was sold) पहले इस नंबर की नीलामी में हिसार के व्यवसायी ने 1.17 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, वह यह रकम चुका नहीं पाया। फिर इस नंबर की नीलामी हुई, जिसमें सुषमा ने इसे अपने नाम खरीदा।

Share.
Exit mobile version