Case registered on 19 for animal cruelty in Sanauli of Panipat

वायरल वीडियो में दिख रहे लोग।


हरियाणा के पानीपत जिले के सनौली थाना के अंतर्गत गांव नवादा-पार के खेतों में ईद के दिन पशु काटने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करने का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद थाना पुलिस ने मामले में नौ नामजद सहित 19 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत केस दर्ज किया है।

गांव हथवाला निवासी गौरव त्यागी ने सनौली थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव नवादा-पार के खेतों में हथवाला के शमशाद, रूकमा, दीनू, आसिफ, सददाम सहित अन्य लोग ईद के दिन भैंसा काट रहे थे, जिसकी वीडियो भी सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रही है।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 11 पशु क्रूरता एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। सनौली थाना प्रभारी महाबीर सिंह का कहना है कि शिकायत पर नौ नामजद सहित 10 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है।

Share.
Exit mobile version